सागर : मध्यप्रदेश के सागर जिले के शाहपुर कस्बे में तेज बारिश के चलते एक कच्चा मकान गिर गया, जिससे दो बच्चों की मौत हो गयी और परिवार के आधा दर्जन अन्य सदस्य घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शाहपुर कस्बे में स्थित एक कच्चा मकान कल देर रात्रि तेज बारिश के चलते अचानक गिर गया, जिससे घर पर सो रहे दो बच्चे जिनकी उम्र दस और ग्यारह वर्ष है कि मौत हो गयी और परिवार के अन्य छह सदस्य घायल हो गए। घायलों को समीप के अस्पताल ले जाया गया है।