रायसेन : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में आज बारिश से शहर तरबतर हो गया। रायसेन जिले में कल रात से बारिश का यह सिलसिला खबर लिखने तक जारी है। इससे ठंड ने जोर पकड़ ली है। सुबह लोगों को अपने वाहनों की लाइट जलाकर वाहन चलाना पड़ा। उधर, धान बेचने आए किसानों ने अपनी ट्रेक्टर ट्रालियों पर त्रिपाल लगाकर फसल को ढककर रखा। मौसम विभाग ने आज और कल बारिश होना बताया है।