अजमेर : राजस्थान में अजमेर की दरगाह थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन थानों के वांछित ढाई हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को एनडीपीएस एक्ट में वर्ष 2018 से वांछित इनामी बदमाश वसीम हाशमी (30) हाशमी चैक, हाशमी मंजिल लंगरखाना गली, दरगाह – हाल नौलखा गली लाखन कोटडी की तलाश थी। पुलिस ने वसीम पर ढाई हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिला स्पेशल टीम एवं साइबर सेल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना गंज एवं पुलिस थाना क्लॉक टावर में 12 मुकदमे दर्ज हैं।