गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

राजस्थान सरकार विकास के साथ विरासत को दे रही बढ़ावा

जयपुर : भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की विरासत को विकास से जोड़कर भारत के प्राचीन गौरव को बढ़ा रहे हैं और इसी तरह राज्य सरकार प्रदेश के विकास के साथ विरासत को दे बढ़ावा दे रही हैं।
श्री शर्मा शनिवार को नागौर के मेड़तासिटी में आयोजित 520वें मीरा महोत्सव एवं मेड़ता विधानसभा की बजट घोषणाओं के लिए आभार सभा को मुख्यमंत्री निवास पर वीसी के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और उज्जैन में महाकाल लोक के निर्माण के माध्यम से देश में नए उत्साह का संचार किया है। इसी दिशा में राज्य सरकार ने बजट में खाटूश्याम जी मन्दिर को भव्य बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
श्री शर्मा ने कहा कि परिवर्तित बजट 2024-25 में मंदिरों के जीर्णोद्धार व धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि मेड़ता भक्ति और शक्ति की धरती है। भक्त शिरोमणी मीराबाई की भक्ति अतुलनीय है। मीराबाई जैसे भक्तों और हमारे ऋषि-मुनियों ने इस देश को अध्यात्म और ज्ञान का केंद्र बनाया। मीराबाई ने भक्ति और अध्यात्म की अमृतधारा से भारत की चेतना को सींचा था।
उन्होंने कहा कि मीराबाई की साधना स्थली और श्री गोविन्द स्वामी जी की जन्म स्थली रही ब्रज भूमि से उनका गहरा नाता रहा है। इसलिए भगवान श्री कृष्ण और भक्त मीराबाई से जुड़े हर उत्सव से उनका विशेष जुड़ाव हैं ।
इस दौरान राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सी आर चौधरी, विधायक अजय सिंह किलक, लक्ष्मणराम एवं बाबू सिंह राठौड़, पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply