गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

राजस्थान:पोखर की पाल ढहने से सात बच्चों की डूबकर मौत

भरतपुर : राजस्थान में भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र में बाणगंगा नदी के किनारे पोखर में डूबने से सात बच्चों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के शिकार सभी बच्चे करौली के पाँचना बाँध से छोड़े जा रहे पानी की आवक देखने के लिए फरसो गांव के पास बाणगंगा नदी के किनारे पानी के बहाव क्षेत्र में एक पोखर के पास खड़े थे। अचानक बाणगंगा नदी के पानी के तेज बहाव से पोखर की पाल ढह गई और सभी बच्चे पाल की मिट्टी में दब गए।
सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों ने उनको निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली तो प्रशासन को सूचना देकर राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) का दल मौके पर बुलाया गया। दल ने सभी बच्चों के शव निकालकर अस्पताल भिजवा दिये।
जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव सहित उपखंड प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुचकर हालात का जायजा लिया।

Leave a Reply