अजमेर : राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा है कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के लिए राजस्थान-मध्यप्रदेश के बीच हुए एम.ओ.यू. से सूखे प्रदेश में ..हरे-भरे राजस्थान.. की परिभाषा परिलक्षित होगी। इससे राज्य के 13 जिलों में राहत के साथ विकास के दौर खुलेंगे। पुष्कर विधायक श्री रावत ने आज यहां कहा कि ईआरसीपी योजना अजमेर जिले के लिए भी वरदान साबित होगी। जिले के मुहामी, कायड़, सिंगला जैसे प्रमुख तलाबों से होते हुए पवित्र पुष्कर सरोवर तक इसका पानी पहुंचेगा। उन्होंने मीडिया बातचीत में कहा कि पेयजल एवं सिंचाई समस्या से निजात दिलाने का नया दीपक जला है। इससे जनता के हितों में सार्थक और व्यापक परिवर्तन देखने को मिलेगा।