गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी को आजीवन कारावास

श्रीगंगानगर : राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में लालगढ़ जाटान कस्बे में एक वर्ष पहले बहुचर्चित मासूम बालिका कंचन की हत्या करने के आरोपी को आज न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। विशिष्ट लोक अभियोजक गुरुचरणसिंह रुपाणा ने बताया कि 29 नवंबर 2022 की देर शाम को लालगढ़ जाटान के वार्ड नंबर 3 निवासी इंद्राज नायक की लापता 9 वर्षीय पुत्री कंचन का शव अगले दिन 30 नवंबर की दोपहर को गांव की ही शमशान भूमि में दीवार के पास पड़ी मिला था। गहन जांच के लिए एफएसएल,एमओबी डॉग स्क्वाड की टीमों को बुलाया गया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जब पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल की तो बहुत ही चौका देने वाले खुलासे हुए।अदालत में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से 41 गवाह और 141 दस्तावेज साक्ष्य प्रस्तुत किए गए। बचाव पक्ष की ओर से भी 21 गवाह पेश किए गये।
विशिष्ट लोक अभियोजक गुरुचरणसिंह रुपाणा ने बताया कि विद्वान न्यायाधीश ने दोनों पक्षों के तर्क वितर्क सुनने और पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपी जयपाल को पोक्सो एक्ट के तहत आजीवन कारावास की सजा और 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

Leave a Reply