बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना में एक किशोरी का कथित तौर पर अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को आरोपी युवक को अपहृत किशोरी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के पाण्डेय पुर गांव निवासी सरफराज अंसारी (19) तीन मार्च को क्षेत्र की 17 वर्षीया किशोरी को कथित तौर पर बहला फुसलाकर भगा ले गया।
मामले में पुलिस ने तीन मार्च की शाम किशोरी के चचेरे दादा की तहरीर पर आरोपी सरफराज अंसारी तथा उसके दो चाचा और भाई ओर एक बहन के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 363 , 366 , 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कराया। मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर आरोपी सरफराज अंसारी को क्षेत्र के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के समीप से अपहृत किशोरी सहित गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में किशोरी ने बयान दिए कि सरफराज अंसारी उसे अगवा कर ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की दुष्कर्म के आरोप की धारा 376 तथा पॉक्सो एक्ट की सुसंगत धारा लगाते हुए मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।