गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

2023-24 में रजिस्ट्रियों से रिकार्ड आमदन

चंडीगढ़ : ब्रम शंकर जिम्पा ने शुक्रवार बताया कि वित्तीय साल 2023-24 में पिछले तीन वित्तीय सालों के मुकाबले ज़मीन- जायदाद के पंजीकरण से प्रदेश सरकार को रिकार्ड आमदनी हुई है। जिम्पा ने कहा है कि पंजाब निवासियों को पारदर्शी, परेशानी रहित और भ्रष्टाचार मुक्त सेवायें देना मान सरकार का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि वित्तीय साल 2023- 24 के फरवरी महीने तक खजाने में 3912. 67 करोड़ रुपये आ चुके हैं जबकि मार्च महीने की आमदनी इसमें अभी जोड़नी है।

वित्तीय साल 2022- 23 में यही आमदन 3515. 27 करोड़ रुपये थी जबकि वित्तीय साल 2021- 22 में ज़मीन- जायदाद के पंजीकरण से सरकार को 3299.35 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के कामकाज सम्बन्धी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 81849-00002 पर दर्ज की जा सकती है। प्रवासी भारतीय अपनी लिखित शिकायत 94641-00168 पर दर्ज करा सकते हैं।

Leave a Reply