अगर आप इनकम टैक्स में सरकारी नौकरी पाना चाहते है और आपके पास स्पोर्ट्स कोटा भी मौजूद है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक नोटिफिकेशन जारी करके 28 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में कमिश्नर ऑफ़ इनकम टैक्स, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ जैसे मुख्य पदों के लिए आवेदन मांगे गए है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड डाक द्वारा अपने आवेदन सम्बंधित विभाग को भेजने होंगे। ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं। 30 सितंबर 2021 आवेदन करने की आखिरी तारीख है।
भर्ती के लिए योग्यता
इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष और 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के लिए ग्रेजुएशन होना जरुरी है। टैक्स असिस्टंट के लिए ग्रेजुएट के साथ डाटा एंट्री भी आणि चाहिए। मल्टी टास्किंग पद के लिए 10वीं पास होना जरुरी है। इन सब शैक्षणिक योग्याताओं के साथ आपके पास राष्ट्रिय और राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स कोटा भी होना जरुरी है।