वायनाड : केरल के वायनाड में आये भूस्खलन से पीड़ित लोगों के लिये रिलायंस फाउंडेशन स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर उन्हें सहायता देने के लिये खाद्य पदार्थ, फल, दूध, सूखा राशन इत्यादि उपलब्ध करा रहा है।
विज्ञप्ति में रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक एवं अध्यक्ष नीता अंबानी का हवाला देते हुये कहा गया है कि भूस्खलन पीड़ितों को बीज, चारा, उपकरण और व्यावसायिक प्रशिक्षण भी मुहैया कराएगा। बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुस्तकों और खेल सामग्री सहित शिक्षा सहायता उपलब्ध कराएगा।
राज्य में संचार सुविधा सुचारु रूप से चल सके इसके लिये रिलायंस ने विशेष टावर लगाए हैं। सुश्री अंबानी ने कहा है कि वह वायनाड के लोगों की पीड़ा और भूस्खलन से हुए भारी नुकसान से दुखी हैं। इस दुख की घड़ी में रिलायंस फाउंडेशन की टीमें दिन रात काम कर रही हैं। वह इस कठिन समय में केरल के लोगों के साथ हैं।
कंपनी के बयान के मुताबिक रिलायंस फाउंडेशन की टीमें राहत सामग्री के साथ मौके पर मौजूद हैं। वे राज्य अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन से लगातार चर्चा कर रही हैं। प्रत्येक काम को राज्य और अन्य आपदा एजेंसियों के साथ तालमेल के साथ लागू किया जा रहा है ताकि मदद समय पर पहुँचे।