प्रत्येक वर्ष की इस वर्ष भी मयूर विहार फेज-2 में स्थित, बाल भवन पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। 25 जनवरी 2022, को आभासी मंच द्वारा आयोजित इस महोत्सव में भारत की संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाया गया। जिसमें देशभक्ति एवं सदैव अखंड रहने की भावना का संचार भी किया गया। जिसे पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
महामारी के चलते गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ऑनलाइन माध्यम द्वारायह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राजपूताना राइफल के कैप्टन, वीरचक्र विजेता, कारगिल युद्ध में शहीद कैप्टन विजयंत थापर के पिता और भारतीय सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कर्नल श्री. वी.एन. थापर थे, जिन्हें 1962 में मराठा लाइट इन्फैंट्री और बांग्लादेश युद्ध में अपनी वीरता के लिए राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया गया।
इस उपलक्ष्य पर बाल भवन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर बाल भवन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री बी. बी. गुप्ता, विद्यालय प्रधानाचार्य श्री विविध गुप्ता, हेडमिस्ट्रिस श्रीमती कविता मेहरोत्रा, वरिष्ठ विंग प्रमुख श्रीमती नेहा गुप्ता की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन कक्षा बारहवीं के छात्र शिवम पोखरियालऔर कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा तनिष्का द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई। साथ ही विद्यार्थियों ने देशभक्ति कविता, नृत्य, माइम एक्ट,नाटक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों को अपनी प्रतिभा से मंत्रमुग्ध कर ही दिया। कार्यक्रम के अंत में कर्नल श्री. वी.एन. थापरजी ने अपने प्रेरणादायक शब्दों द्वारा युवाओं को जागरूक करते हुए देश भक्ति की भावना संदेश दिया। देश के नौजवानों में एक सकारात्मक सोच के साथ देश के विकास में अपना सहयोग देने की भावना जागृत की।
साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी प्रेरणादायक वचनों द्वारा विद्यार्थियों के उत्साह व आत्मविश्वास की प्रशंसा की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।