श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को बांदीपोरा जिले में लश्कर-ए-तैयबा के एक कथित आतंकवादी सहयोगी की आवासीय भूमि को कुर्क कर लिया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकवादी सहयोगी इरफान अहमद भट के परिवार की 14 मरला आवासीय भूमि को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत अष्टेंगू बांदीपोरा में कुर्क किया गया था। इसे यूएपीए के तहत संलग्न किया गया था। यह जमीन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी सहयोगी इरफान अहमद भट के परिवार की है। बांदीपोरा पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ उसका भाई भी वर्ष 2000 में पाकिस्तान चला गया था।”