गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

मतपत्रों का परीक्षण रिटर्निंग आफिसर स्वयं करें-सिंह

भोपाल : राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने कहा कि ईव्हीएम में लगने वाले मतपत्रों का परीक्षण रिटर्निंग आफिसर स्वयं करें, जिससे मतदान के दिन कोई विसंगति नहीं आये। श्री ने यह निर्देश 46 नगरीय निकाय में हो रहे निर्वाचन की तैयारियों की वीडियो कॉफ्रेंसिंग से समीक्षा में दिये। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान जल्द करें।

निर्वाचन शिकायतों का निराकरण उसी दिन करें। उन्होंने कहा कि मतदान पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें। पार्षदों के मतगणना परिणाम घोषित होने बाद जल्द जानकारी आयोग को दें, जिससे समय पर गजट नोटीफिकेशन कराया जा सकेगा।
श्री सिंह ने 18 जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों से अलग-अलग चर्चा कर निर्वाचन तैयारियों की जानकारी ली। गौरतलब है कि 18 जिलों के 46 नगरीय निकाय में 27 सितम्बर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना एवं परिणाम की घोषणा 30 सितम्बर को होगी। उप सचिव श्री अरूण परमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply