मुंबई : चीन की सरकार के बाजार को समर्थन देने के लिए नई पेशकश किए जाने की उम्मीद से विश्व बाजार में आई तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, धातु, तेल एवं गैस और कमोडिटीज समेत 19 समूहों में हुई लिवाली की बदौलत पिछले दिवस के कोहराम से उबरकर आज सेंसेक्स और निफ्टी में एक प्रतिशत तक की उछाल रही।
साथ ही चालू वित्त वर्ष के लिए पेश होने वाले बजट में रेलवे के बुनियादी ढांचा विकास के लिए और निवेश की घोषणा किये जाने की उम्मीद में रेलवे से जुड़ी पांच कंपनियों भारतीय रेलवे वित्त निगम, रेल विकास निगम, इरकॉन इंटरनेशनल, आईआरसीटीसी और रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयरों में तीन से सात प्रतिशत तक की छलांग से भी बाजार को समर्थन मिला।
इससे बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 689.76 अंक अर्थात 0.98 प्रतिशत की तेजी लेकर 71 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 71,060.31 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 215.15 प्रतिशत यानी 1.01 प्रतिशत उछलकर 21,453.95 अंक हो गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 1.71 प्रतिशत की छलांग लगाकर 37,884.28 अंक और स्मॉलकैप 1.72 प्रतिशत मजबूत होकर 44,124.36 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3884 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2451 में लिवाली जबकि 1343 में बिकवाली हुई वहीं 90 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 43 कंपनियां हरे जबकि सात लाल निशान पर रही।
बीएसई में बैंकिंग समूह की 0.18 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 19 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान दूरसंचार 3.57, धातु 3.21, कमोडिटीज 2.06, सीडी 1.24, ऊर्जा 1.95, एफएमसीजी 1.65, वित्तीय सेवाएं 0.74, हेल्थकेयर 0.85, इंडस्ट्रियल्स 1.68, आईटी 1.29, यूटिलिटीज 1.68, ऑटो 1.28, कैपिटल गुड्स 1.43, कंज्यूमर डयूरेबल्स 1.09, तेल एवं गैस 2.17, पावर 1.50, रियल्टी 0.37, टेक 1.69 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.22 प्रतिशत उछल गए।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.25, जर्मनी का डैक्स 0.98, हांगकांग का हैंगसेंग 3.56 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.80 प्रतिशत मजबूत रहा। वहीं, जापान के निक्केई में 0.80 प्रतिशत की गिरावट रही।