गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सड़क हादसा : पांच की मौत, 25 घायल

वडोदरा : गुजरात में वडोदरा जिले के भादरवा क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसे में पांच लेगों की मौत हो गयी तथा 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि भादरावा-सावली राजमार्ग पर मोक्सी गांव के निकट आज बेकाबू टेम्पो और टेंकर में भिडंत हो गयी। हादसे में टेम्पो सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी तथा 29 अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चार अन्य लोगों की अस्पताल में अपराह्न उपचार के दौरान मौत हो गयी।

मृतकों की पहचान रमीलाबेन ढो (30), गिरीशभाई राज (60), साकरबेन डा. परमार (60), शारदाबेन (छह), राज (76) और केशरबेन आर.राज (54) के रूप में की गयी है। सभी आणंद जिले के अणास गांव से नटवरनगर गांव की ओर जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply