विजयवाड़ा : आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम और कृष्णा जिलों में गुरुवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में बुजुर्ग दंपति समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि विशाखापत्तनम जिले के पेंडुर्थी मंडल के अक्कीरेड्डीपालेम गांव में टाटा वैन की एक लॉरी से हुयी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये।
मृतकों की पहचान हनुमंतु आनंद राव (45), हनुमंतु शेखर राव (15) और चिंताडी (65) के रूप में हुयी। ये सभी पश्चिम गोदावरी जिले के कोव्वुरु शहर के निवासी थे। घायलों को केजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक अन्य सड़क दुर्घटना में घंटशाला मंडल के लंकापल्ली गाँव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्कूटर और लारी के बीच हुयी टक्कर में स्कूटर पर सवार बुजुर्ग दंपति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान दसरी नागेश्वर राव (70) और दसरी सरोजनी (60) के रूप में हुयी है, जो कि चल्लापल्ली मंडल के पचरुलंका गाँव के निवासी थे।