उज्जैन : मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में आज भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के उन्हेल रोड पर भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना में दो पुरुष और दो महिलाओं की मौत हो गयी। कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि उन्हेल रोड पर गोयला गांव व चकरावदा गांव टोल के बीच दोपहर में कार चालक चालक ने वाहन तेज चलते हुए दो बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दो पुरुष व दो महिला की मौत हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार मुंशी व उसकी पत्नी जुबेदा और जसवंत एवं उसकी पत्नी निर्मला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कार ड्राइवर को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया।