गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सड़क हादसा : चार लोगों की मौत

धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के पुरूर थाना क्षेत्र में आज शाम एक ट्रक की चपेट में आने से कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार नेशनल हाईवे में मरकटोला घाटी के पास तेज रफ्तार माल लदे ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक उसके बाद पलट गया, जिसके नीचे कार आ गयी। जिसकी वजह से कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गयी। कार के अंदर सवार सभी चार लोगों की मौत हो गयी।

सभी शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए गुरूर भेज दिया गया है। सभी मृतक दिल्ली के निवासी बताए गए हैं, जो बिलासपुर से कार को किराए में लेकर जगदलपुर जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। ट्रक में सवार चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए हैं। घटना के बाद नेशनल हाइवे के दोनों को बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गई और दो घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा।

Leave a Reply