गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सड़क हादसा : एक की मौत, पांच घायल

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना निगोही क्षेत्र में रविवार को गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं की कार गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में कर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि महिला और बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने यूनीवार्ता से बताया कि थाना निगोही क्षेत्र के गांव रामपुर बसंत में रहने वाले सत्येंद्र कुमार पोस्टमैन है। आज सुबह कार से यह अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने घटियाघाट जा रहे थे ।इनकी कार जब निगोही शाहजहांपुर मार्ग पर स्थित डालमिया चीनी मिल पहुंची तभी वहां खड़ी गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।
श्री कुमार ने बताया कि इस घटना में डाक विभाग में पोस्टमैन सतेंद्र कुमार (48) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर चालक घटना के बाद से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply