सीवान : बिहार में सीवान जिले के नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला रेलवे ओवरब्रिज पर एक अनियंत्रित ट्रक ने छह लोगों को कुचल दिया जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीवान शहर से हुसैनगंज की ओर जा रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर रेलवे ओवर ब्रिज पर छह लोगो को रौंद डाला। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।
दुर्घटना में मृतक की पहचान सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के विलई निवासी विमलेश सिंह एवं सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सुथरी निवासी अभिषेक कुमार तथा हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बलईपुर निवासी रितेश शर्मा के रूप में हुई है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।