छपरा : बिहार में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र में आज अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि थाना क्षेत्र के लटरहियां गांव निवासी सूरज कुमार सहनी, उपेंद्र सहनी और रवि कुमार एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सोनपुर मलहोनपुर पथ से जा रहे थे। इसी दौरान थाना क्षेत्र के बनकेरवां गांव के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया।
इस घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन लोग घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि घायलावस्था में उन्हें इलाज के लिए परसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।