गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सड़क दुर्घटना : तीन की मौत

रांची : झारखंड के रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में आज भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मृतकों में ट्रैक्टर का ड्राइवर, ट्रेलर का चालक और खालासी शामिल है।इस दुर्घटना में कार में सवार लोग भी घायल हुए हैं। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रांची से रामगढ़ की ओर जा रही ट्रेलर अनियंत्रित हो गई और उसने कई गाड़ियों को अपने चपेटे में लिया और ट्रेलर पलट गई। ट्रेलर का ब्रेक फेल होने के कारण वह एक इनोवा एक ट्रैक्टर एक वैगन आर को टक्कर मरते हुए खुद भी पलट गया।

Leave a Reply