जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को एक टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गये। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोटरंका से राजौरी की ओर जा रहा टेंपो ट्रैवलर पाल्मा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया । घटना में तीन की मौत हो गयी और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने घटना पर संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है।