गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सड़क हादसा : तीन लोगों की मृत्यु

सिवनी : मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के छपारा थाना क्षेत्र में आज ट्रक से टकराने के कारण बाइक सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिवनी जबलपुर मार्ग पर छपारा थाना क्षेत्र के छपाराकला के पास हुए हादसे में बाइक सवार व्यक्तियों की पहचान तत्काल नहीं हो सकी। बताया गया है कि तीनों बाइक सवार सिवनी जिला मुख्यालय से जबलपुर की ओर जा रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनका वाहन सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। बताया गया है कि दोनों में से एक वाहन रांग साइड पर था। सूत्रों ने कहा कि हादसे के बाद मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवाें को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply