हरदोई : उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से एसयूवी कार में सवार चाचा भतीजे की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बिलग्राम कोतवाली इलाके के छिबरामऊ गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह अपने भतीजे अमरीश और परिवार के साथ एक मुंडन संस्कार में शामिल होने के बाद सोमवार और मंगलवार की रात वापस घर लौट रहे थे कि सामने से आ रहे एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने म्यूरा मोड़ के पास उनकी एसयूबी कार में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एसईबी कार के परखच्चे उड़ गए और उसमे सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए।
घटना के बाद अज्ञात ट्रक चालक मौके से ट्रक सहित फरार हो गया। रास्ते से निकल रहे राहगीरों ने पूरे वाकये की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस में एसयूवी कार में सवार सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम भेजा जहां पर 54 साल के राजेंद्र और 45 साल के उनके भतीजे अमरीश की मौत हो गई। जबकि दोनों की पत्नी ममता बबली के अलावा भतीजी शिवा और भतीजे वीरू को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भेजा गया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।