गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सड़क दुर्घटना : दो की मौत, अन्य घायल

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में फखरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-बहराइच मार्ग पर पिकअप वाहन व ट्राली में जोरदार टक्कर में पिकअप चालक सहित एक की मौके पर मौत हो गई है जबकि अन्य घायल हो गये हैं। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि फखरपुर थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव के लोग दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए मंगलवार को डीजे की बुकिंग के लिए गए थे। रात नौ बजे सभी डीजे लेकर पिकअप वाहन से आ रहे थे। लखनऊ-बहराइच मार्ग पर गांव से कुछ दूरी पर ट्रैक्टर ट्राली और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में पिकअप चालक अल्ताफ पुत्र मानू उर्फ रहमान की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में नरेंद्र (17) पुत्र अंबर, मिथलेश (18) पुत्र राम मूरत, नैमिश कुमार (2) पुत्र जयंकर यादव, राम निवास (37) पुत्र राजित राम, शिव कुमार (15) पुत्र भरत, विशाल (13) पुत्र राम राज, नीरज पुत्र राकेश, शिवम पुत्र राम राज को भर्ती कर डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। इलाज शुरू होते ही मिथिलेश की भी मौत हो गई।
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अंकित त्रिपाठी ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है।

Leave a Reply