गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

रोडवेजकर्मी 26 को करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव

हिसार : हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर हुये आंदोलन के दौरान मानी गई मांगों को लागू न करने, कर्मचारियों के अर्जित अवकाश काट लेने तथा अन्य मांगों और समस्याओं को लेकर हरियाणा रोडवेज कर्मचारी 26 नवंबर को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।
घेराव की रणनीति और इसमें अधिकाधिक कर्मचारियों को ले जाने के लिए मंगलवार को हिसार डिपो में सांझा मोर्चा की गेट बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता इसके वरिष्ठ नेताओं रमेश श्योकंद, शिवकुमार श्योराण और अन्य नेताओ ने संयुक्त रूप से की। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्योकंद और शिव कुमार ने मांगों और समस्याओं का विस्तार से ब्यौरा रखा। इन्होंने खेद जताया कि मानी गई मांगों को लागू कराने के लिए आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है।

यही नहीं, सहमति के बावजूद कर्मचारियों के अर्जित अवकाश काट लिए जिसे वे सहन नहीं करेंगे और 26 नवम्बर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर अपना रोष जाहिर करेंगे। कर्मचारी नेताओं ने कर्मचारियों से मुख्यमंत्री आवास के घेराव के बाद 28 दिसंबर को होने वाली एक दिवसीय हड़ताल के लिए तैयार रहने का भी आह्वान किया।

Leave a Reply