सासाराम : बिहार में रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह वज्रपात से दो भाई की मौत हो गयी तथा पांच अन्य झुलस गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि देवखैरा गांव में कुछ लोग खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ। इस घटना में दो भाई शंकर राम और विवेक राम की मौत हो गयी तथा पांच अन्य झुलस गये। सूत्रों ने बताया कि झुलसे सभी लोगों को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।