छपरा : बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर में अपराधियों ने आईडीबीआई बैंक से 19 लाख 25 हजार रूपये लूट लिये।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने यहां बताया कि मुख्य बाजार गोला रोड में स्थित आईडीबीआइ बैंक में मोटरसाइकिल से पहुंचे तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक काउंटर से 16.75 लाख और एक ग्राहक से 2.50 लाख कुल 19.25 लाख रुपए लूट लिये। इसके बाद अपराधी मोटरसाइकिल से फरार हो गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने मौके पर सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर थाना के पुलिस निरीक्षक , सोनपुर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी के साथ ही विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम पहुंच कर जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अपराधियों के पहचान की कोशिश करने के साथ ही संदेह के आधार पर बैंक के सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।