जयपुर : जम्मू के रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आंतकवादी हमले में राजस्थान के मारे गये दो परिवारों के चार लोगों के परिजनों को 50 लाख रुपए (प्रत्येक परिवार) एवं दो आश्रितों को संविदा पर नौकरी दी जायेगी। पीड़ित परिवार के परिजनों एवं अन्य लोगों ने चौमूं में धरना प्रदर्शन किया और प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने धरनास्थल पर प्रदर्शनकारियों के साथ वार्ता की और तीन प्रमुख मांगों पर सहमति बनने के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त हो गया।
धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों से वार्ता के बाद चौमूं एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि तीन प्रमुख मांगों पर सहमति बनी हैं और उसमें हमले में मारे गए दो परिवारों को 50-50 लाख रुपए का राज्य सरकार की तरफ से मुआवजा और दो आश्रितों को संविदा पर नौकरी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि तीसरी सहमति पीड़ित परिवार को डेयरी बूथ का आवंटन भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर सरकार भी हमले के प्रत्येक मृतक को दस लाख रुपए का मुआवजा देगी।
सहमति बनने के बाद पीड़ित परिवार एवं प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त कर शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। मौके पर सैंकड़ों लोग एकत्रित थे और पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतकंवाद को खत्म करने के नारे लगाये जा रहे थे।
इससे पहले हमले के मृतकों के शव आज सुबह जयपुर पहुंचे वहीं हमले के विरोध एवं मृतकों के परिजनों को मुआवजा एवं आश्रितों को स्थाई नौकरी की मांग को लेकर जयपुर के मुरलीपुरा एवं चौमूं में धरना प्रदर्शन शुरु हो गया। मृतकों में राजेन्द्र सैनी एवं ममता सैनी के शव चौमूं पहुंचे जबकि दूसरे परिवार पूजा सैनी एवं उसके मासूम बच्चे का पार्थिव शरीर मुरलीपुरा पहुंचे जहां लोग हमले के विरोध एवं पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा एवं आश्रित को नौकरी देने की मांग की गई।
मृतक राजेन्द्र एवं ममता के शव चौमूं पहुंचने से पहले सुबह करीब दस बजे से परिजनों एवं ग्रामीणों ने चौमूं में धरना शुरु कर दिया और लोग आक्रोशित हो गए और सड़कों पर उतर आए। बाद में बातचीत के लिए प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पहुंचे और इनसे वार्ता की।
पुलिस के अनुसार चौमूं एवं मुरलीपुरा में दोनों जगह प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन उन्हें खदेड़ दिया गया। प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों की तेज गर्मी के कारण तबीयत भी बिगड़ी जिन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। उल्लेखनीय है कि रविवार शाम जम्मू के रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आंतकवादी हमले में चौमूं के पांच्यावाली ढ़ाणी के राजेन्द्र सैनी एवं ममता सैनी एवं मुरलीपुरा के पूजा सैनी एवं उसके मासूम बच्चे की मृत्यु हो गई थी।