मुंबई : शेयर बाजार की गिरावट तथा अमेरिकी मुद्रा की मांग आने के कारण आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया दो पैसे फिसलकर 83.27 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। पिछले दिवस रुपया83.25 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। रुपया आज एक पैसे की मजबूती के साथ 83.24 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। सत्र के दौरान यह 83.23 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम और 83.27 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में दो पैसे फिसलकर 83.27 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।