मुंबई : आयातकों और बैंकरों की बिकवाली से एक अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया एक पैसे की बढ़त लेकर 83.29 रुपए प्रति डॉलर हो गया वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 83.30 रुपए प्रति डॉलर रहा था। शुरूआती कारोबार में रुपया एक पैसे बढ़कर 83.29 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के अंत में इसी स्तर पर बंद भी हुआ। कारोबार के दौरान बिकवाली होने से यह 83.27 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम जबकि लिवाली के दबाव में 83.30 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर पर रहा।