रायपुर : विष्णु देव साय ने बुधवार की सुबह से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग के अधिकारियों के घरों और ठिकानो पर चल रहे छापों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ‘सुशासन’ की सरकार में घोटालों की तह तक जांच हो रही है, कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा तथा युवाओं को न्याय मिलकर रहेगा।
श्री साय ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा,“सुशासन का नया अध्याय। प्रदेश के युवाओं को मिलेगा न्याय। छत्तीसगढ़ की पिछली कांग्रेस सरकार ने पीएससी जैसी स्वच्छ छवि वाले संस्थान में घोटाला कर उसको बदनाम किया, प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। अब सुशासन की सरकार में घोटालों की तह तक जांच हो रही है, कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेंगे। युवाओं को न्याय मिलकर रहेगा।”
साय ने पीएससी घोटाला में सीबीआई छापे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की
