गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

कोटा स्टेशन पर 30 लाख की कोटा डोरिया साड़ी-सूट की बिक्री

कोटा : पश्चिम-मध्य रेलवे के कोटा मंडल में ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना के तहत अब तक 30 लाख रुपए की कोटा डोरिया साड़ी और सलवार सूट की यात्रियों ने खरीददारी करके स्थानीय उत्पाद में अपनी रुचि दिखाई है। अधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ योजना का विस्तार करते हुए रेलवे स्टेशनों पर राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान द्वारा डिजाइन किए गए स्टॉल स्थापित किये गए है।
इस योजना के तहत स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कोटा स्टेशन पर मार्च,2022 से कोटा डोरिया साड़ी एवं सूट स्टाल शुरू किया गया जिसकी खरीद के लिए यात्रियों की बहुत ही उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है जिसके चलते अब तक इस स्टाल से 30 लाख की साड़ी एवं सूट यात्रियों द्वारा खरीदी जा चुकी है। स्थानीय बुनकरों को प्रोत्साहन देने के लिए 28 मार्च को उक्त स्टॉल के पुनः संचालन के आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।

Leave a Reply