चेन्नई। दक्षिण कोरियाई की बहुराष्ट्रीय कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को तमिलनाडु सरकार के साथ समझौते ‘पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत वह 1,588 करोड़ रुपए के निवेश से श्रीपेरुमबुदुर के पास एक नया कंप्रेसर उत्पादन संयंत्र लगाएगी। ये कंप्रेसर रैफौजरेटर में काम आएंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, उद्योग मंत्री थंगम थेनारासू, सैमसंग के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी (दक्षिण पश्चिम एशिया) केन कांग और सैमसंग इंडिया की चेन्नई फैक्ट्री के प्रबंधन निदेशक ब्योंग जिन कोंग उपस्थित थे।
कंपनी का यह नया उत्पादन संयंत्र 22 एकड़ में होगा और इसकी क्षमता एक वर्ष में 80 लाख कंप्रेशर की होगी है। इसे भविष्य में और बढ़ाया जा सकेगा। इस प्लांट में बनने वाले कंप्रेशरों का उपयोग भारत रेफ्रीजरेटरों में किया जाएगा, जिसके साथ ही इनका निर्यात भी किया जाएगा।
इस अवसर पर श्री स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु की औद्योगिक वृद्धि, निवेश और नौकरियां सृजत करने में सैमसंग पे एक बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया है।उन्होंने कहा कि यह नया प्लांट 600 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगा। श्री स्टालिन ने कहा कि राज्य के उत्पादन क्षेत्र को मजबूती देने के लिए सैमसंग का यह नया निवेश एक और कदम है।