गांधीनगर : गुजरात के एकमात्र हिल स्टेशन सापुतारा में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी वर्षा ऋतु में 29 जुलाई से 28 अगस्त के दौरान एक माह तक मानसून फेस्टिवल सापुतारा मेघ मल्हार पर्व 2024 का भव्य आयोजन किया गया है।
सरकारी सूत्रों ने रविवार को बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सोमवार 29 जुलाई को डांग जिले के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे और प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन सापुतारा में पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय रोजगार को और भी अधिक बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग और गुजरात पर्यटन निगम की ओर से आयोजित होने वाले सापुतारा मेघ मल्हार पर्व 2024 का उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और दिशानिर्देश में 2009 से मानसून फेस्टिवल की शुरुआत की गई है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी वर्षा ऋतु में 29 जुलाई से 28 अगस्त के दौरान एक माह तक चलने वाले सापुतारा मानसून फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया गया है। यह फेस्टिवल 29 जुलाई को सापुतारा स्थित बोट हाउस ग्राउंड में पर्यटन निगम के स्वामित्व वाली तोरण होटल के सामने रंगारंग परेड के साथ शुरू होगा। इस परेड में स्थानीय संगीत वाद्ययंत्रों, मनोरंजक पात्रों, अलग-अलग वेशभूषा में सुसज्जित पात्रों और डांगी आदिवासी नृत्य सहित विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
रंगारंग परेड के बाद सापुतारा झील के पास तैयार किए गए डोम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री सापुतारा सर्कल के पास ‘रेन रन मैराथन’ को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा यहां आने पर्यटकों को डांग की स्थानीय संस्कृति से रूबरू कराने और स्थानीय कलाकारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्य डोम में शुक्रवार, शनिवार और रविवार तथा सार्वजनिक अवकाश के दिनों में तथा सापुतारा मेन सर्कल एवं गवर्नर हिल में शाम को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इतना ही नहीं आगामी जन्माष्टमी के दिन एक विशेष दही-हांडी कार्यक्रम का भी शानदार आयोजन किया गया है। मानसून फेस्टिवल के दौरान पर्यटक सापुतारा के आसपास स्थित 18 मुख्य दर्शनीय स्थलों का लुत्फ उठा सकते हैं। जिनमें इको टूरिज्म कैम्प साइट-महल, एक्वेरियम, इको पॉइंट, गांधर्वपुर आर्टिस्ट विलेज, गीरा जलप्रपात, गवर्नर हिल, हाथगढ़ का किला, मधुमक्खी केंद्र, संग्रहालय, नागेश्वर महादेव मंदिर, पूर्णा अभयारण्य, रोज (गुलाब) गार्डन, सापुतारा झील, सापुतारा आदिवासी संग्रहालय, स्टेप गार्डन, सनराइज पॉइंट, सनसेट पॉइंट और प्रसिद्ध वांसदा नेशनल पार्क शामिल है।
इसके साथ ही, पेपर क्राफ्ट वर्कशॉप और तीरंदाजी अभ्यास सत्र, वारली आर्ट, हैंडीक्राफ्ट और फोटोग्राफी प्रदर्शनी भी पर्यटकों को आकर्षित करेगी। सापुतारा की पहाड़ियों का सुहाना वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य हमेशा से पर्यटकों की पहली पसंद रहा है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के पर्यटन निगम की ओर से आयोजित होने वाले इस मानसून फेस्टिवल के परिणामस्वरूप यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सापुतारा फेस्टिवल में पर्यटकों के आगमन से डांग और उसके आसपास के क्षेत्रों में रोजगार के साथ-साथ आय के स्रोत भी बढ़े हैं, जिससे स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है। गुजरात के ‘चेरापुंजी’ के रूप में मशहूर सापुतारा में प्रतिवर्ष मानसून के दौरान औसतन 255 सेंटीमीटर वर्षा होती है, जिससे इस क्षेत्र में प्रकृति सोलह कलाओं से खिल उठती है। कुदरत की यह छटा गुजरात सहित देश और दुनिया के सैलानियों को विशेष रूप से आकर्षित करती है।
गुजरात का एकमात्र हिल स्टेशन सापुतारा समुद्र तल से लगभग 3000 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। गुजरात पर्यटन ने सापुतारा को एक योजनाबद्ध हिल स्टेशन के रूप में विकसित किया है, जहां गेस्ट हाउस, उद्यान, स्विमिंग पुल, बोट क्लब, ऑडिटोरियम, रोप-वे और म्यूजियम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। अथाह प्राकृतिक सौंदर्य वाले हिल स्टेशन सापुतारा में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में आदिजाति विकास राज्य मंत्री कुंवरजी हलपति, विधानसभा के उप मुख्य सचेतक और डांग के विधायक विजयभाई पटेल तथा वलसाड के सांसद धवलभाई पटेल आदि मौजूद रहेंगे।