गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सारण : नवविवाहिता की हत्या

छपरा : बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र मे दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाह के महज तीन माह के अंदर ही नवविवाहित की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि एकमा थाना क्षेत्र के कर्णपुरा आमडाढी गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह की पुत्री स्नेहा कुमारी (24) का विवाह तीन माह पूर्व मांझी थाना क्षेत्र के नचाप गांव निवासी रमण कुमार सिंह से हुआ था। दहेज में 18 लाख रुपये नकद सहित अन्य सामान भी स्नेहा के मायके वालों ने दिया था। गुरुवार को स्नेहा के ससुराल वालों के पड़ोसियों ने उसके मायके वालों को जानकारी दी कि उनके पुत्री की मौत हो गई है।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद पहुंचे मायके वालों ने शव के गले पर निशान देखकर इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मृतका के मायके वालों से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

Leave a Reply