गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पीएम सुरक्षा सेंध मामले की निष्पक्ष जांच के लिए SC ने बनाई कमेटी

supreme court on pm security breach

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने स्वतंत्र कमेटी बनाने का फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही थी जिसमे केद्र सरकार की तरफ से पंजाब सरकार के सुरक्षा इंतजामों पर आरोप लागाये जा रहे थे। पीएम की सुरक्षा में हुई चूक का मुद्दा भाजपा और कांग्रेस सरकार के बीच गतिरोध का कारण बन गया था इसी गतिरोध की वजह से दोनों ही पक्ष एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे। गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से पंजाब सरकार की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था वहीं दूसरी और पंजाब सरकार ने भी पीएम की सुरक्षा में हुई चूक की जांच के लिए राज्य स्तर पर कमेटी का गठन किया था। दोनों ही कमेटियां अपने स्तर पर इस मामले की जांच कर रही थी।

हालाकिं मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी चल रही थी कोर्ट को अंदेशा था कि केंद्र एवं पंजाब सरकार एक दुसरे के सामने विरोधाभास की स्तिथि में है ऐसे में स्वतंत्र जांच पूरी हो पाना मुश्किल होगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की स्वतंत्र जांच के लिए केद्र सरकार और पंजाब सरकार की जांच कमेटी को आगे की जांच करने के लिए रोक दिया है। पीएम की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट स्वतंत्र निष्पक्ष जांच चाहता है इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने अपनी तरफ से एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया। इस कमेटी की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे साथ ही कमेटी में डीजीपी चंडीगढ़, आईजी राष्ट्रीय जांच एजेंसी, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल और पंजाब के एडीजीपी (सुरक्षा) शामिल होंगे।

Leave a Reply