सिरसा : संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनैतिक) व किसान मजदूर मोर्चा द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने के आह्वान के मद्देनजर जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अवांछित तत्वों का जिला में प्रवेश रोकने के लिए जिला प्रशासन ने धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाने के आदेश दिए हैं। इसी के साथ किसान संगठनों के ‘दिल्ली कूच’ को लेकर हरियाणा के सात जिलों में रविवार से अगले तीन दिनों तक इंटरनेट सेवा ठप रहेगी।
जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने कहा है कि जिला में तुरंत प्रभाव से पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा आग्नेयास्त्र, तलवार, लाठी, डंडा, बरछा, कुल्हाड़ी, जाली, फरसा, गंडासी, भल्ला, रॉड, हॉकी, चेन या कोई अन्य वस्तु जो अपराध के हथियार के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है, जिसमें ईंट और पत्थर के टुकड़े आदि शामिल हैं, को लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उधर,राज्य सरकार द्वारा देर शाम जारी एक पत्र के अनुसार किसान आंदोलन के दृष्टिगत हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद,अम्बाला,कैथल व कुरुक्षेत्र जिलों में आगामी तीन दिनों तक इंटरनेट सेवाएं ठप रहेंगी। ‘दिल्ली कूच’ को लेकर हरियाणा पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है। पंजाब से सटते सिरसा व फतेहाबाद जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों की पांच कंपनियां सिरसा पहुंच चुकी है।
सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि अर्ध सैनिक बलों की पांच कंपनियां सिरसा पहुंच चुकी है वहीं कुछ ओर कंपनियों के भी पहुंचने की संभावना है। सुरक्षा की दृष्टि से जिला के सभी पुलिस अधिकारियों तथा अर्धसैनिक बलों के जवानों को पुरी तरह चौकस रहने की हिदायत दी गई है।
श्री विक्रांत भूषण ने आज जिला की पुलिस लाइन में स्थानीय पुलिस तथा अर्ध सैनिक बलों के अधिकारियों तथा जवानों को संबोधित किया तथा कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के दौरान आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि असामाजिक तथा शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है वहीं ड्रोन कैमरों की सहायता से जिला भर में संदिग्ध किस्म के लोगों पर पुलिस की कड़ी निगाह रहेगी।
उन्होंने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी तथा इसके लिए साइबर सेल की एक विशेष टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया तथा इंटरनेट मीडिया पर अफ वाह फैलाकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।