गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

किसान आंदोलन को लेकर झुंझुनू में बढ़ायी सुरक्षा

झुंझुनू : राजस्थान के झुंझुनू जिले में किसान आंदोलन को देखते हुये हरियाणा सीमा से सटे इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई ने बताया कि किसान आंदोलन को देखते हुये जिले के हरियाणा सीमा से लगे सूरजगढ़ के पिलोद, पिलानी एवं पचेरी इलाके में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। आने जाने वाले लोगों पर पूरी तरह से नजर रख रहे हैं। फिलहाल आंदोलन को लेकर जिले में कोई ज्यादा मूवमेंट नही है। फिर भी एहतियात के तौर बॉर्डर इलाकों पर सर्तकता बरती जा रही है और सुरक्षा बढ़ायी गयी है। हर मूवमेंट पर निगरानी है। फिलहाल आवागमन जारी है, किसी प्रकार की कोई रोक नहीं है।

Leave a Reply