रायपुर : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में महिला डॉक्टर नर्स और अन्य महिला सहायको की सुरक्षा को लेकर कार्ययोजना बनाने की बात कही है।
कोलकाता दुष्कर्म की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। बड़ी संख्या में डॉक्टर और कॉलेज स्टूडेंट्स इस मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के बाद छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। गौरतलब है कि रात में काम करने वाले डॉक्टर और नर्स के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ‘यूनीवार्ता’ से चर्चा के दौरान कहा कि हम जल्द ही नजदीकी थाना से कनेक्ट करके टोल फ्री नंबर जारी करेंगे, जिससे रात को काम करने वाले डॉक्टर और नर्स नजदीक पुलिस स्टेशन को तत्काल खबर कर सकेंगे। प्रदेश के पुलिस स्टेशन और स्वास्थ्य केंद्रों को कनेक्ट किए जाएंगे। इससे किसी घटना की तत्काल जानकारी डॉक्टर और पुलिसकर्मी दे सकेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पुलिस को जल्द सूचना मिले ताकि ऐसी घटना न हो। पूरे राज्य के डॉक्टर और नर्स को सुरक्षा मुहैया कराएंगे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर धरती के भगवान होते हैं। डॉक्टर की सुरक्षा और सम्मान सबकी प्राथमिकता होनी चहिए। वहीं जल्द ही निजी हॉस्पिटल के महिला कर्मियों की सुरक्षा के लिए भी गाइड लाइन जारी की जाएगी। आने वाले पखवाड़े में गृह विभाग व स्वास्थ्य विभाग की सयुंक्त बैठक कर कार्य योजना बनाई जाएगी।
श्री जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डॉक्टर और नर्सों से अभद्रता करने का कोई सोचेगा भी तो उसे कठोर दंड देंगे।
बंगाल की घटना पर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा,“दोषियों को फांसी हो। पूरा देश दोषियों की फांसी चाहता है।”