मुंबई : वैश्विक स्तर के मिश्रित संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर हुयी चौतरफा बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 523 अंक टूटकर 71072.49 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 166.45 अंक गिरकर 21616.05 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक बिकवाली देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 2.62 प्रतिशत टूटकर 38531.14 अंक पर और स्मॉलकैप 3.16 प्रतिशत फिसलकर 44206.78 अंक पर रहा।
बीएसई में आईटी 0.25 प्रतिशत, टेक 0.13 प्रतिशत और हेल्थकेयर 0.32 प्रतिशत की तेजी को छोड़कर शेष सभी समूहों में तीव्र बिकवाली देखी गयी। इस दौरान यूटिलिटी में सबसे अधिक 3.60 प्रतिशत और टेलीकम्युनिकेशंस में 3.44 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई में कुल 4079 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 3015 में बिकवाली हुयी जबकि 980 में लिवाली देखी गयी। इस दौरान 84 कंपनियों में उतार चढ़ाव के बाद टिकाव देखा गया।
वैश्विक स्तर पर मिश्रित रूख रहा जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.15 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.83 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 1.28 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.09 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.33 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 126.82 अंकों की बढ़त के साथ 71722.31 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 71756.58 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन बिकवाली के दबाव में यह 70922.57 अंक के निचले स्तर तक टूटा। अंत में यह पिछले दिवस के 71595.49 अंक की तुलना में 0.73 प्रतिशत अर्थात 523 अंक गिरकर 71072.49 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 22 को नुकसान उठाना पड़ा जबकि 8 को लाभ हुआ। इसी तरह से एनएसई का निफ्टी 18 अंकों की बढ़त लेकर 21800.80 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 21831.70 अंक के उच्चतम और 21574.75 अंक के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 21782.50 अंक की तुलना में 0.76 प्रतिशत अर्थात 166.45 अंक गिरकर 21616.05 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 34 लाल निशान में जबकि 14 हरे निशान में रही।