गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

मेडिकल हेल्थ चेकअप में सीनियर सिटीजन को मिला लाभ

  • वृद्ध महिला – पुरुष रोगियों की हुई निशुल्क स्वास्थ्य जाँच
  • वरिष्ठ नागरिक सेवा केंद्र में लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
  • कंप्लीट मेडिकल उपकरण सहित पहुंचे डाॅक्टर्स

कपिल शर्मा / गौरवशाली भारत
नाँगल चौधरी। सेवा सीनियर सिटीजन हाॅम में वृद्धजनों की गरिमा हेतु और उनके स्वास्थ्य को रोगमुक्त/उपचार करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नारनौल एवं सिविल सर्जन नारनौल स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशानुसार बुधवार 21 सितंबर को वरिष्ठ नागरिक सेवा केंद्र में चिकित्सा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, चेयरमैन रजनीश बसंल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अंजली जैन और वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेश जोशी, डीएसडब्ल्यूओ ऑफिसर यशपाल शर्मा स्वास्थ्य जाँच शिविर में शामिल हुए।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगाए गए मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप में नारनौल से सिविल सर्जन के आदेशानुसार ब्लाॅक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के चिकित्सकों ने भी इस शिविर में पूरे मेडिकल उपकरण सहित भाग लिया। नागरिक अस्पताल शहर नारनौल से हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅॅ. ओमप्रकाश खिच्ची, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्राम आंतरी से डेंटल सर्जन डाॅ. सुषमा यादव, आरबीएसके टीम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नांगल चौधरी से एएमओ डाॅ. जिलेसिंह, एएमओ डाॅ. कविता शर्मा, फार्मासिस्ट भावना, एएनएम अर्चना चिकित्सकीय दल के साथ वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य जाँच शिविर में अपने दायित्व भूमिका का निर्वहन किया।

मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप से अवगत कराते हुए और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए एएमओ डाॅ. जिलेसिंह ने बताया वरिष्ठ नागरिक सेवा केंद्र में लगाए गए कैंप में सीनियर सिटीजन लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया है। बीपी, ब्लड शुगर ऑर्थो संबंधित रोगों की जाँच की गई है। साथ ही उपचार हेतु औषधि प्रदान की गई है। कुल 25 रोगियों की जाँच में 11 पुरुष और 14 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।

इस जाँच शिविर में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट-कम- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नारनौल से पहुंचे अतिथी स्वरूप स्वजनों का सेवानिवृत्त अध्यापक रविन्द्र चौधरी द्वारा गुलदस्ता से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अधिक्षक पुुनीत कुुमार, काउंसलर सुमन, सचिव सत्यवीर स्वामी, गगनदीप व अन्य स्वजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply