मुंबई : बजट में लोकलुभावन वादों की बजाय देश के समग्र विकास के लिए उठाए गए ठोस कदम से उत्साहित निवेशकों की तेल एवं गैस, ऊर्जा, धातु, आईटी और टेक समेत सोलह समूहों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स और निफ्टी गुलजार रहा।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 440.33 अंक की तेजी के साथ 72 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 72,085.63 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 156.35 अंक उछलकर 21,853.80 अंक पर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.80 प्रतिशत मजबूत होकर 38,928.11 अंक और स्मॉलकैप 0.49 प्रतिशत चढ़कर 45,849.80 अंक हो गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3943 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2036 में लिवाली जबकि 1811 में बिकवाली हुई वहीं 96 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 38 कंपनियां लाभ जबकि 12 नुकसान में रही।
बीएसई के 16 समूहों में लिवाली का जोर रहा। इस दौरान तेल एवं गैस 4.22, ऊर्जा 3.44, धातु 2.95, कमोडिटीज 0.87, सीडी 0.45, हेल्थकेयर 0.23, इंडस्ट्रियल्स 0.18, आईटी 2.17, यूटिलिटीज 2.18, ऑटो 0.37, पावर 1.81, रियल्टी 0.85, टेक 1.68 और सर्विसेज समूह के शेयर 2.22 प्रतिशत मजबूत रहे। विश्व बाजार का रुख मिलाजुला रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.41, जर्मनी का डैक्स 0.78 और 0.41 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.21 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.46 प्रतिशत लुढ़क गया।