चेन्नई : वी सेंथिलबालाजी ने उच्चतम न्यायालय की जमानत शर्तों का पालन करते हुए शुक्रवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में हस्ताक्षर किये।
पूर्व मंत्री को पिछले साल 14 जून को पूर्ववर्ती अन्नाद्रमुक सरकार के कार्यकाल में नौकरी के लिए नकदी घोटाले में धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। शीर्ष न्यायालय से जमानत याचिका मंजूर होने पर 471 दिन जेल में बिताने के बाद कल रात उन्हें पुझल सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया।
शीर्ष न्यायालय ने जमानत मंजूर करते समय कुछ शर्तें लगाई थीं जिनमें एक शर्त यह थी कि श्री सेंथिलबालाजी को सप्ताह में दो बार (सोमवार और शुक्रवार) ईडी के सामने पेश होकर हस्ताक्षर करना चाहिए। इसी के अनुपालन में वह आज सुबह ईडी के सामने पेश हुए और रजिस्टर पर हस्ताक्षर किये।