नरसिंहपुर : मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक कच्चा मकान गिरने से उसमें दबकर एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई।
गाडरवारा पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर गाडरवारा तहसील के रमपुरा गांव में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को कच्चा मकान गिरने से पवन नामदेव नाम के व्यक्ति के परिवार के सात सदस्य दब गए। ग्रामीणों ने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकालने की कोशिश की। घायलों को साईखेडा सरकारी अस्पताल लाया गया है, जहां दो सदस्यों की मौत हो गई।
मरने वालों में तीन साल की एक बच्ची और एक युवक शामिल हैं। पांच घायलों को गाडरवारा अस्पताल लाया गया है।
बताया जा रहा है कि लगातार तेज बारिश के कारण ये घटना घटित हुई है। जानकारी मिलने पर तहसील स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद गांव में हड़कंप की स्थिति मच गई।