अजमेर : राजस्थान के अजमेर में उत्तर पश्चिमी रेलवे के अजमेर मंडल मुख्यालय पर 24 फरवरी से सात दिवसीय रेलवे चैलेंजर कप 2024.. का आयोजन होगा। डिविजन क्रिकेट संगठन के तत्वाधान में रेलवे चैलेंजर कप 2024 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 24 फरवरी से मंडल कार्यालय अजमेर के समीप स्थित एडीएसए स्पोर्ट्स ग्राउंड पर किया जायेगा।
अजमेर डिवीजन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ के अनुसार रेलवे चैंलेजर कप रेलवे तथा अजमेर एवं आसपास क्षेत्रों जैसे पुष्कर, नसीराबाद आदि के क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने एवं प्रदर्शित करने का बेहतरीन अवसर है।
उन्होंने बताया कि रेलवे चैलेंजर कप 2024 (आरसीसी कप) में कुल 10 टीमें होगी जिन्हें दो ग्रुप में बांटा जायेगा। सात दिन में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। 140 से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। एडवांस टेक्नोलॉजी एवं सुविधाओं का प्रतियोगिता में उपयोग किया जाएगा।