गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से महिला समेत सात लोगों की मौत, कई झुलसे

पटना : बिहार के गया, रोहतास एवं नवादा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से महिला समेत सात लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य झुलस कर घायल हो गए।
गया से यहां मिली सूचना के अनुसार, गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के पनारी गांव में वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान पनारी गांव निवासी जितेंद्र दांगी एवं उनकी पत्नी मीना देवी, शंकर राम, कपिल यादव एवं बाली भगत के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि संध्या लगभग 04: 30 बजे मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी। बारिश से बचने के लिए आठ लोग पास के मोटर केबिन (पंप हाउस) में छुप गए। इनमें से पांच लोग जमीन पर बैठे थे और तीन केबिन में रखी हुई खटिया पर बैठे थे। इसी बीच वज्रपात हुआ जिस कारण जमीन पर बैठे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खटिया पर बैठे तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुट गए और आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल में लाया गया।
वहीं, नवादा जिले में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गयी। घटना नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के ननौरी गांव की है, जहां वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ननौरी गांव निवासी कृष्ण मांझी का 22 वर्षीय पुत्र छोटू मांझी के रूप में किया गया है। वहीं, इस दौरान एक मवेशी के मौत होने की सूचना है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
डेहरी ऑन सोन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहतास जिले के यदुनाथपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह कला गांव में जितेंद्र मेहता की पत्नी प्रमिला देवी (37) की मौत गुरुवार को वज्रपात के चपेट में आने से हो गई। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि अपने खेत से पटवन के लिए बिछाए गए प्लास्टिक के पाईप को बुधवार शाम समेट रही थी। इसी दौरान अचानक खेत में उसी के समीप ठनका गिरा, जिसके चपेट मे आ गई।

Leave a Reply