गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

शाह कल करेंगे चुनाव प्रचार

भोपाल : अमित शाह कल मध्यप्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी और श्योपुर जिले में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। इस दौरान शाह पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चार जनसभाओं को संबोधित करने के साथ दो रोड शो करेंगे। पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शाह जी दोपहर 12 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। इसके बाद वे शिवपुरी के करैरा पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर को करैरा विधानसभा के कई स्थानों पर रथसभाओं को संबोधित करेंगे।
शाह दोपहर लगभग तीन बजे पिछोर में भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम को सवा चार बजे श्योपुर में पार्टी प्रत्याशी दुर्गालाल विजय के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे। शाह शाम साढ़े सात बजे ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे। वे रात्रि विश्राम ग्वालियर में करेंगे।

Leave a Reply